तूफान मेल न्यूज ,चंबा। शराबी युवकों ने डीसी की ही गाड़ी बजा दिया। नशे में धुत युवक शादी समारोह में जा रहे थे और डीसी साहब काम निपटा कर घर जा रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हुआ। डीसी साहब भी दयालु निकले और उन्होंने ड्रंक एंड ड्राइब का चालान व गाड़ी की मुरम्मत करने की शर्त पर युवाओं को छोड़ दिया। यह पूरा वाक्य चंबा जिला का है।
चंबा जिले के DC दुनीचंद की कार के साथ यह हादसा हुआ। उनकी गांडी को तहसील होली के गरोला के पास पिल्ली में एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन डीसी के वाहन को काफी नुकसान हुआ है।
गरोला के पिल्ली से नशे में धुत युवक ऑल्टो कार में एक शादी समारोह में जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने डीसी के ही वाहन को टक्कर मार दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लिया, लेकिन डीसी साहब दयालु निकले और उन्होंने कानून के तहत ही एक आम आदमी की तरह उन युवकों से व्यवहार किया। डीसी ने गाड़ी की मरम्मत कराने की शर्त पर युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया और ड्रंक एंड ड्राइव का चालान काटा गया है। लिहाजा मामला रोचक बन गया है।
शराबी युवकों ने डीसी की गाड़ी ठोकी,गाड़ी का काफी नुकसान,
ड्रंक एंड ड्राइव का चालान
