तूफान मेल न्यूज, कुल्लू बिहार के यूट्यूब पत्रकार मनीष कश्यप को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उन पर आरोप है कि उन्होंने तमिलनाडु में अप्रवासी मजदूरों पर हुई हिंसा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है हालांकि यह वीडियो फेक बताई जा रही है वीडियो में दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु में रहने वाले बिहारी मजदूरों के ऊपर कथित रूप से हमले हो रहे हैं वीडियो के वायरल होते ही बिहार पुलिस ने उनके ऊपर मामला दर्ज कर लिया है उनके द्वारा की गई वायरल वीडियो से तमिलनाडु में रहने वाले बिहारी मजदूरों में डर का माहौल है। यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में कुल्लू में प्रवासी मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया। कुल्लू में रहने वाले बिहार के मजदूरों का कहना है कि उन्हें अपने प्रदेश से निकलकर बाहरी राज्यों में काम करने के लिए जाना पड़ता है और ऐसे में कई मर्तबा उनके साथ झगड़े जैसी वारदात भी सामने आती है बिहारी मजदूरों का कहना है कि गरीबों की आवाज उठाने पर पत्रकार मनीष कश्यप को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाना चाहिए साथ ही उन्होंने अपनी सरकार से यह मांग भी रखी है कि बिहार में रोजगार के उचित साधन उपलब्ध करवाएं जाने चाहिए ताकि उन्हें अपने राज्य से दूसरे राज्य में काम करने के लिए ना जाना पड़े आपको बता दें कि सन ऑफ बिहार के नाम से प्रसिद्ध पत्रकार मनीष कश्यप ने एक खबर अपने यूट्यूब चैनल पर चलाई थी जिसमें तमिलनाडु में रहने वाले बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट की बात की गई थी हालांकि इसके बारे में अभी छानबीन चल रही है और बिहार पुलिस द्वारा मनीष की गिरफ्तारी के विरोध में देश भर में प्रवासी मजदूर प्रदर्शन कर रही हैं कुल्लू में भी मनीष कश्यप की रिहाई को लेकर प्रदर्शन किया गया
यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में कुल्लू में प्रवासी मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन
