Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। भूकंप के झटकों से पूरा भारत हिल गया है। हालांकि अभी तक जानमाल का समाचार नहीं है। लेकिन बताया जा रहा है कि कजाकिस्तान,पाकिस्तान सहित कई देशों में यह झटके महसूस किए गए हैं। राजधानी दिल्ली सहित पूरा भारत हिला है। भारत में रिएक्ट स्केल पर 4.5 बताया जा रहा है।
NCR में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। UP, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार में भी झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.5 आंकी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा। भारत के अलावा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप के झटके लगने पर लोग घबराहट में लोग घरों से बाहर निकल गए। यह भूकंप के झटके करीब 30 सेकंड तक महसूस किए गए लोग घबरा गए।सोमवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लोग घरों से बाहर की ओर दौड़े।
भूकंप से दिल्ली के शकरपुर में एक बड़ी इमारत हिल्ली
भूकंप से दिल्ली के शकरपुर में एक बड़ी इमारत हिल्ली है। लोग अपने कमरों से बाहर निकले हैं लेकिन अभी तक जानमाल के नुकसान का समाचार नहीं है लेकिन भवन पूरा खाली हो गया है और 300 लोग अपने परिवार व छोटे-छोटे बच्चों के साथ बाहर आ गए हैं। दिल्ली एनसीआर में अफरा-तफरी का माहौल है। 6.6 रिएक्टर स्केल पर मापा गया है भूकंप
राजस्थान में मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे भूकंप के झटके
राजस्थान में मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जयपुर सहित तमाम शहरों में लोग घरों से बाहर भागे। एक-दूसरे को फोन कर भूकंप आने की जानकारी दी।
बीकानेर, जोधपुर, अलवर, गंगानगर, अजमेर, झुंझुनूं आदि शहरों में भूकम्प के झटके महसूस होते ही लोग घर से बाहर की ओर दौड़े। अपने नाते-रिश्तेदारों को फोन करके इसकी जानकारी भी दी, ताकि सभी सुरक्षित अपने घरों से बाहर आ जाएं।