तूफान मेल न्यूज ,दिल्ली।
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह AKF फोर्स तैयार कर रहा था। बरामद रायफलों में भी AKF ही लिखा हुआ है। वह
नशा मुक्ति केंद्र के नाम यह फोर्स तैयार कर रहा था। लिहाजा आतंकियों को तैयार करने में अमृतपाल सिंह व उसके साथी मशगूल थे। पुलिस को सुराग मिले हैं कि यह सबकुछ आईएसआई के इशारे पर हो रहा था। पाकिस्तान से गैरकानूनी हथियार मंगवाकर इन्हीं सेंटरों में स्टोर किया जा रहा था। जिसके जरिए ही वह आनंदपुर खालसा फोर्स AKF तैयार कर रहा था। उसके पांच साथियों पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट एनएसए लगा दिया गया है। पुलिस को अमृतपाल के जालंधर में छिपे होने की आशंका है। जिले के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर दी गई है। अमृतपाल के गांव जल्लूखेड़ा में भी फोर्स तैनात है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से लगी पंजाब की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है। वहीं दिल्ली व चंडीगढ़ जाने बाली बसों के रूट भी बदले की तैयारी की जा रही हैं।
अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। चाचा अमृतपाल की मर्सिडीज में सरेंडर करने आया था, जो ड्रग तस्कर से खरीदी गई थी। उसके चाचा को भी असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया है। पुलिस ने अब तक इस मामले में 114 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी के पास 2 साल में 35 करोड़ रुपए का विदेशी फंड आया। उसके फोन से पाकिस्तान में भी बात हुई। पुलिस उसके मोबाइल की जांच कर रही है।
उधर ब्रिटेन के बाद यूएस में भी खालिस्तान समर्थकों ने खालिस्तान के झंडे निकालें हैं और दूतावास में झंडे लगाने का प्रयास किया है।
पंजाब में AKF फोर्स तैयार कर रहा था अमृतपाल सिंह,चाचा व ड्राइवर ने किया सरेंडर
