तूफान मेल न्यूज शिमला।
हिमाचल एकता मंच द्वारा राजधानी शिमला में बेटियां स्माइल अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कई शक्सियतों को सम्मानित किया गया। तो वहीं समाज सेवा के क्षेत्र में कुल्लू जिला की नग्गर क्षेत्र की मीरा आचार्य को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनको

उनकी बेहतरीन उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। मीरा आचार्य समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा सराहनीय कार्य करती रही है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं और समाज सेवा में हमेशा तैयार रहती है। यह अवार्ड मिलने पर उनके घर में खुशी का माहौल है और उन्हें बधाई देने का तांता लग गया है। वहीं उन्होंने प्रदेश में कुल्लू जिला का नाम रोशन किया है। उनकी संस्था रक्तदान के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभा रही है और वह स्वयं एक रक्तदाता है। मीरा ने स्वयं 26 बार रक्तदान किया है और समाज को रक्तदान के प्रति जागरूक किया है। यही नहीं महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए हैं।
समाज में जो भी कार्य हो मीरा सबसे आगे रहती है। चाहे पेड़ लगाने का कार्य हो या फिर गरीब के हित में कोई कार्य करना हो मीरा उसके लिए तैयार रहती है।रात के समय कोई असहाय बीमार पड़ जाता है तो उसे अपने वाहन में निशुल्क अस्पताल तक पहुंचाना मीरा गर्व महसूस करती है। मीरा आचार्य कारसेवा दल की भी सदस्य है। हर वक्त का सेवादल की संस्था भी उन्हें प्रोत्साहित करती है और वह अच्छा कार्य निभा रही है हर क्षेत्र में पंजाब से भी सम्मानित हुई है।
सीएमओ कुल्लू ने भी रक्तदान के लिए सम्मानित किया है।
मीरा आचार्य एक ऐसी शख्स है वह कभी भी अपने ऊपर घमंड नहीं करती बल्कि जमीनी स्तर में काम करती हो और जमीन में रहने वाली है। हमेशा अपनी टीम को प्रोत्साहित करती है। हाल ही में मनीमाजरा कला ग्राम में इनकी टीम द्वारा लगाया गया जय जगतीसहायता समूह मैं कुल्लू के सिड्डू ने देश-विदेश के पर्यटकों
को अपनी ओर आकर्षित किया।