तूफान मेल न्यूज ,मंडी। एचआरटीसी में सवार दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी
मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने की। बस में सवार दो यवकों को 45.70 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया। चिट्टे के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी युवक बल्ह के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान सवार राजेंद्र कुमार (29) उर्फ मनु निवासी गांव टावां डाकघर ढाबन तहसील बल्ह जिला मंडी और मोहम्मद इब्राहिम (27) निवासी गांव डडोह डाकघर ढाबन तहसील बल्ह जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसआईयू की टीम ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 चंडीगढ़ मनाली पर सुंदरनगर के पुंघ में नाका लगा रखा था। इस दौरान उन्हें दिल्ली से मनाली जा रही बस नंबर एचपी-65 9779 को चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान बस में बैठे दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार एचआरटीसी में सवार थे युवक
