शिकायत निवारण समिति के बनाए चेयरमैन
तूफान मेल न्यूज़, केलांग
हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिकायत निवारण समिति का गठन करते जिला बार चेयरमैन की तैनाती कर दी है। इस फेहरिस्त में लाहुल स्पीति का चेयरमैन विधायक रवि ठाकुर को बनाया है, जबकि ऊना का चेयरमैन उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को बनाया गया।

इसी तरह चंबा की कमान विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया को दी गई है। सोलन की शिकायतों का निपटारा मंत्री धनी राम शांडिल करेंगे। कांगड़ा की कमान मंत्री चंद्र कुमार को दी गई है। सिरमौर मंत्री हर्षवर्धन चौहान, किन्नौर मंत्री जगत सिंह नेगी, शिमला मंत्री रोहित ठाकुर, हमीरपुर मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मंडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह, कुल्लू सीपीएस सुंदर ठाकुर, बिलासपुर राजेश धर्माणी के हवाले किया गया है। शिकायत निवारण समिति के चेयरमैन बनने पर लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने सरकार का अभार व्यक्त किया है।