तूफान मेल न्यूज सैंज।
NHPC द्वारा लाखों रुपया भुगतान करने पर ठेकेदार ने अपने सभी कार्मिको को वर्दी दी हुई है, किंतु बहुत से कार्मिक बिना बर्दी ड्यूटी पर आते है। पार्वती प्रोजेक्ट इंप्लाइज यूनियन चरण-3 ने समूह महाप्रबंधक एवं पावर स्टेशन विहाली को पत्र लिख कर अवगत कराया है कि बहुत सारे कार्मिक जो ठेकेदर द्वारा रखे गए हैं वोह बिना वर्दी के ही ड्यूटी पर आ रहे हैं। यूनियन ने हैरानी जताई है कि प्रशाशनिक भवन ठेकेदार के कार्मिक ऐसे स्थानों पर भी बिना वर्दी के आ रहे हैं जहां माननीयों के कार्यालय हैं जबकि इन कर्मियों की वर्दी के लिए लाखों रुपयों का भुगतान हो चुका है। यूनियन ने मांग की है कि संबधित इंजीनियर इंचार्ज को आदेश प्रेषित करें कि वह प्रशाशनिक भवन ठेकेदार के कर्मी बावर्दी ड्यूटी करें और बिना वर्दी किसी भी कर्मी को प्रशासनिक भवन में प्रवेश की अनुमति न दी जाए।
NHPC में बिना वर्दी के ड्यूटी बजा रहे हैं प्रशासनिक भवन ठेकेदार के कार्मिक
