मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग
दारचा तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला
तूफान मेल न्यूज ,शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम अगले दो दिनों तक खराब रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 22 मार्च तक मौसम खराब रहेगा और कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी होगी।

उधर ऊंचाई बाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की आशंका जताई जा रही है। पिछले तीन दिनों से प्रदेश का मौसम खराब है और रोहतांग दर्रा सहित कई स्थानों पर बर्फबारी हुई है। जिस कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट भी आई है। उधर एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि
मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) स्थानीय सभी प्रकार के वाहनों के लिए तिन्दी तक खुला है। काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा बन्द है तथा सुमदो से लोसर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है।