रॉयल कप के सेमीफानल में पहुंची आनी टीम
छविंद्र शर्मा ,आनी।
खेल मैदान में रॉयल क्रिकेट कप में रविवार को एक रोचक मुकाबला जलोड़ी बॉयज और के डी सी आनी के मध्य खेला गया। जिसमें जलोड़ी बॉयज ने पहले बेटिंग करते हुए 10 ओवरों में 76 रन बनाये इसके जबाब में के डी सी आनी ने 7 ओवरों में बिना विकेट गवाएं 77 रन बनाकर मैच जीत लिया। के डी सी आनी टीम के युवा खिलाडी राहुल और प्रशांत शर्मा ने शानदार बेटिंग करके मैच जीता। मैन आफ दी मैच के दी सी आनी टीम के खिलाडी राहुल को दिया गया। यूथ क्लब के प्रधान संदीप ठाकुर ने बताया की रॉयल क्रिकेट कप का फाइनल।मैच 21 मार्च मंगलवार को खेल मैदान आनी में खेला जाएगा। फाइनल मैच के।मुख्यतिथि बीड़ी सी चेयरमेन दलीप ठाकुर होंगे। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर समानित करेंगे। रॉयल क्रिकेट कप जीतने बाली टीम को एक लाख 111111 रुपये नगद साथ में रॉयल कप ट्रॉफी सहित स्पोर्ट्स किट,और।लाखो रुपये।के इनाम।दिए।जाएंगे। रविवार को रोचक मुकाबले खेले।गये। रॉयल क्रिकेट कप में सेमीफानल।में पहुंचने बाली।टीमों एक भी 11 हजार रुपये।दिए।जायँगे।
