भाजपा-कांग्रेस की सरकार में सुरक्षित नहीं है युवाओं का भविष्य : शेरा नेगी
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। स्कूल-कालेज डिनोटिफाई करने पर आम आदमी पार्टी उग्र हो गई है और आज डीसी कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस अवसर पर रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी शेरा नेगी ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस के शाशन में युवा व आम जनता सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले भाजपा सरकार ने बिना बजट के धड़ाधड़ स्कूल-कालेज खोले और अब कांग्रेस ने सत्ता में आते ही इन स्कूल-कालेजों को डिनोटिफाई कर दिया। जबकि होना ऐसा चाहिए था कि भाजपा को बजट का प्रावधान करके स्कूल-कालेज खोलने चाहिए थे। फिर भी भाजपा ने बजट का प्रावधान नहीं किया तो कांग्रेस को बजट का प्रावधान करना चाहिए था न कि स्कूल कालेज बंद कर देने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि अब हमारे बच्चे की शिक्षा किस तरह पूरी होगी। स्कूल-कालेज हमारी जरूरत है और दोनों सरकारों ने जनता के साथ धोखा किया है। जनता कैसे मानेगी कि इस सरकार में शिक्षा हमारे बच्चों को मिल पाएगी। स्वास्थ्य सुविधा यहां की जनता को मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य की ग्रांटी देने बाली सरकार ने जनता के साथ छलावा किया है और स्कूल,कालेज व सवास्थ्य केंद्र बंद कर दिए है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान देती है और आज आम आदमी पार्टी की सरकारों में शिक्षा व स्वास्थ्य पर बल दिया जा रहा है। लेकिन हिमाचल में शिक्षा और सवास्थ्य पर ही सरकार तालेबंदी कर रही है। इस अवसर पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के मंडी लोक सभा अध्यक्ष कैप्टन प्रशांत शर्मा भी उपस्थित रहे।
स्कूल-कालेज डिनोटिफाई करने पर उग्र हुई आप ,दिया धरना
