अटल टनल रोहतांग से सिस्सु की ओर करीब 1907 वाहनों की आवाजाही
नीना गौतम तूफान मेल न्यूज ,केलांग।
मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग में अटल टनल रोहतांग से सिस्सु की ओर करीब 1907 वाहनों की आवाजाही हुई । अटल टनल के उत्तरी व दक्षिणी छोर में दोपहर समय 03:15 बजे हल्की बर्फबारी शुरु होने से सड़कों पर फिसलन बनी होने के कारण वाहनोें को तुरन्त वापिस किया गया। जिस प्रक्रिया के दौरान लगभग 150 से अधिक वाहन कुल्लू पुलिस के अधिकार क्षेत्र ( अटल टनल रोहतांग के दक्षिणी छोर ) पर फिसलन बनी होने के कारण अटल टनल रोहतांग के अन्दर फस गये थे, जिस कारण अटल टनल के अन्दर लगभग 2.5 कि0मी0 का जाम लग गया ।

इस जाम को जिला पुलिस लाहौल स्पीति और अटल टनल रोहताँग की सुरक्षा में कार्यरत पुलिस जवानों द्वारा करीब एक घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद निकाला गया और वाहनों को सुरक्षित मनाली की ओर भेजा गया । जिला में आने वाले दिनों मे मौसम खराब रहने के अनुमान की सूरत में मनाली केलांग मार्ग की अनावश्यक यात्राओं को स्थगित करने की सलाह दी जाती है ।
क्या बोले एसपी मानव वर्मा
एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को 1907 वाहन यहां पहुंचे। फिसलन के कारण 150 वाहन फंस गए थे जिन्हें सुरक्षित निकाल दिया गया है।