सिरमौर में 14752 बच्चों ने दी 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा
152 परीक्षा केंद्रों पर फ्लाइंग स्क्वायड की रही पैनी नजर
तूफान मेल न्यूज ,सिरमौर।
नाहन: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत संचालित की जा रही है जमा दो व 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष नकल के मामले सामने नहीं आ रहे हैं ।जिला सिरमौर में अभी तक दसवीं और जमा दो की परीक्षा में तीन से चार उड़न दस्तों के समक्ष अभी तक कोई भी नकल का मामला सामने नहीं आया है ।जिला सिरमौर में बोर्ड द्वारा बनाए गए उड़न दस्तों में उप निदेशक उच्च शिक्षा जिला सिरमौर करमचंद धीमान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है परंतु अभी तक इस टीम के संज्ञान में कोई भी नकल का मामला सामने नहीं आया है ।दूसरी फ्लाइंग टीम उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा गुरजीवन शर्मा के नेतृत्व में जिला के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर रही है। परंतु स्कूल शिक्षा बोर्ड के निर्देश के मुताबिक परीक्षा केंद्रों में क्योंकि सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं ऐसे में नकल का प्रचलन लगभग समाप्त हो रहा है ।उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सिरमौर गुर जीवन शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन दो से तीन परीक्षा केंद्रों का दौरा किया जा रहा है परंतु अभी तक संपन्न हुई परीक्षाओं में कोई भी मामला नकल का सामने नहीं आया है ।उधर उड़न दस्ते की तीसरी टीम का नेतृत्व कर रहे उपनिदेशक इंस्पेक्शन शिक्षा विभाग जिला सिरमौर गोरखनाथ चौधरी ने बताया कि उनकी टीम राजगढ़ क्षेत्र में लगातार केंद्रों का दौरा कर रही है परंतु उनकी टीम के समक्ष नकल का ना तो दसवीं कक्षा में ना ही जमा दो की परीक्षाओं में कोई मामला सामने आया है ।गौर हो कि जिला सिरमौर में शुक्रवार को बारहवीं कक्षा का पॉलिटिकल साइंस तथा दसवीं कक्षा का सामाजिक विज्ञान का पेपर था।
गौर हो कि इस बार की बोर्ड परीक्षा में जिला सिरमौर में बारहवीं कक्षा के अंतर्गत 7855 तथा दसवीं कक्षा के लिए 6864 छात्र-छात्राएं इनरोल हुए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड की परीक्षाओं के लिए जिला सिरमौर में कुल 152 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 6 प्राइवेट तथा 146 सरकारी हैं।परीक्षा में नकल रोकने को लेकर उपनिदेशक हायर एजुकेशन उप निदेशक प्राइमरी उपनिदेशक इंस्पेक्शन तथा उपनिदेशक एलिमेंट्री सहित एसडीएम सिरमौर के द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वाड मुस्तैद रही।
उधर बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उपनिदेशक उच्च शिक्षा जिला सिरमौर करमचंद धीमान ने बताया कि अलग अलग परीक्षा केंद्रों में छापेमारी की जा रही है।उन्होंने कहा कि फिलहाल नकल के कोई मामला सामने नही आया है। ड्राइंग स्केच के दूसरे उड़न दस्ते का नेतृत्व कर रहे उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सिरमौर गुर्जीवन शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे की वजह से नकल के मामले लगभग समाप्त हो गए हैं। उपनिदेशक निरीक्षण जिला सिरमौर के नेतृत्व में उड़न दस्ते का नेतृत्व कर रहे उपनिदेशक इंस्पेक्शन गोरखनाथ चौधरी ने बताया कि क्योंकि वर्तमान में स्कूलों में उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं ऐसे में शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है तथा विद्यार्थी नकल जैसी घटनाओं से मुह मोड़ रहे हैं।
परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे ने समाप्त की नकल की प्रक्रिया
