तूफान मेल न्यूज ,केलांग। एसपी लाहुल-स्पीति ने जानकारी दी है कि पांगी-किलाड़ मार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। उन्होंने बताया कि
पुलिस चौकी तिन्दी से मिली सुचना के अनुसार पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) रोहली के पास भुसखलन होने के कारण पांगी की ओर बंद हो गया है। लिहाजा इस मार्ग पर यात्रा करने बाले फिलहाल अपनी यात्रा रोक दें जबतक मार्ग बहाल नहीं होता है।
रोहली के पास भूस्खलन पांगी-किलाड़ राजमार्ग बंद
