तूफान मेल न्यूज ,सिरमौर।
जिला सिरमौर के उपमंडल पावंटा साहिब में गोजर, खोदरी माजरी किल्लौड़ मार्ग पर पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी से अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। बता दें आरोपी गाड़ी से उतरकर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम व 39(1)ए के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकरी के मुताबिक, पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी गाड़ी में अवैध शराब की पेटियां लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने किल्लौड़ के लाल ढांग पर नाका लगाया। इस दौरान किल्लौड़ की ओर से एक गाड़ी (HR 41F-3938) आई। पुलिस को देखकर कार चालक गाड़ी को पीछे की ओर घुमाने की कोशिश करने लगा।
जैसे ही पुलिस की टीम गाड़ी के समीप आने लगी वैसे ही कार चालक गाड़ी से उतरकर अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से रॉयल स्टैग की 6 पेटियां व बीयर किंगफिशर की 54 पेटियां बरामद हुई। मामले की पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेगी।