तूफान मेल न्यूज , कुल्लू।
जिला के कुल्लू मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में कुल्लू की समाजसेवी संस्था कार सेवा दल के द्वारा अपना आठवां स्थापना दिवस मनाया गया। तो वही स्थापना दिवस के अवसर पर अब संस्था के द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में भी विशेष रूप से जानकारी दी जाएगी ।

इस दौरान ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में कार सेवा दल के सदस्यों ने उपस्थित लोगों को संस्था के द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी। कार सेवा दल कुल्लू के अध्यक्ष मनदीप सिंह ने बताया कि बीते 8 सालों से जिला कुल्लू में समाज सेवा के क्षेत्र में कार सेवा दल के द्वारा कार्य किया जा रहा है। तो वहीं अस्पताल में भी एक विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है। जहां पर रोजाना डॉक्टरों की उपस्थिति के बारे में भी मरीजों को जानकारी दी जाती है।

इसके अलावा मरीजों के रहने खाने-पीने का विशेष प्रबंध किया जाता है। अब संस्था के द्वारा एक नई मुहिम शुरू की गई है। जिसमे जिला के ग्रामीण इलाकों में केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो योजनाएं चलाई गई है। उसका लाभ आम जनता को मिल सके। उसके लिए विशेष रूप से अभियान चलाया जाएगा। मनदीप सिंह ने बताया कि कुल्लू अस्पताल में भी इन योजनाओं की जानकारी लेने के लिए मरीज व आम जनता संस्था के सदस्यों के साथ संपर्क कर सकते हैं और रविवार को भी विशेष रूप से जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा।

मंदीप सिंह ने बताया कि कार सेवादल जिला कुल्लू में आगजनी से प्रभावित परिवारों की भी मदद करती है और गरीब बच्चों के लिए कई जगह पर निशुल्क ट्यूशन सेंटर भी चलाए गए हैं। इसके अलावा महिलाओं को भी आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए उन्हें सिलाई कढ़ाई व अन्य प्रशिक्षण भी दिया जा रहे हैं।