Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज, मंडी।
मंडी जिला के पुलिस थाना जंजैहली के अंतर्गत थाना प्रभारी जंजैहली को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि डोला राम पुत्र श्री प्रेम चन्द निवासी गांव बन्दली डाकघऱ कल्हनी सब तहसील बागाचनौगी अपने ढावा मे शराब बेचता है जिस पर डोला राम के ढाबे से तलाशी के दौरान 05 बोतल देशी शराब मार्का सन्तरा बरामद की गई । आरोपी के बिरुद्ध पुलिस थाना जंजैहली मे हि.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) (A) के तहत मुकदमा पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. पुलिस थाना सरकाघाट के अन्तर्गत ए.एस.आई. पवन कुमार पुलिस टीम के साथ गस्त पर रवाना थे तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि करनाल मे अमर सिंह पुत्र श्री पुत्र बंशी राम निवासी गांव करनाल डाकघर थौना तहसील सरकाघाट जिला मण्डी( हि. प्र. ) अपनी दुकान मीट मुर्गा में अबैध तौर पर शराब बेचता है जिस पर अमर सिंह की दुकान की तलाशी ली गई जो दौराने तलाशी इसकी दुकान से 12 बोतलें देशी शराब मार्का ऊना न. 1 की बरामद हुई । आरोपी के पुलिस थाना सरकाघाट मे हि.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) (A) के तहत मुकदमा पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
3, पुलिस थाना सदर के अंतर्गत मुख्य आरक्षी भानू प्रताप पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी के लिए विन्द्रावणी मे मौजूद था तो कुल्लू से मण्डी की तरफ एक प्राईवेट बस नम्बर HP 68B-0228 आई जिसकी चैकिंग के दौरान बस मे सवार दलमान पुत्र श्री घूनू निवासी गांव लुकुम डाकघर खवांग तहसील व जिला रुकम नेपाल के बैग से 1.020 किलोग्राम चरस/केनाविस बरामद की । आरोपी के बिरुद्ध पुलिस थाना सदर मे ND&PS एक्ट की धारा 20 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । मुकदमा मे आगामी अन्वेषण जारी है ।
4 . पुलिस थाना सदर के अंतर्गत मुख्य आरक्षी विनय कुमार पुलिस टीम के साथ गस्त पर रवाना था तो गुप्त सूचना प्राप्त के आधार पर पड्डल गुरुद्वारा मुहल्ला मण्डी में ITI होस्टल के पिछे एक मकान के द्वितीय मंजिल में किराये के कमरे में तलाशी के दौरान अरविन्द गांव दियाड़ी डाकघर टिल्ली तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र., पुनीत कुमार राणा पुत्र रोशन लाल गांव अलवा डाकघर गाडागुसैणी तहसील बन्जार जिला कुल्लू, ललित कुमार पुत्र श्री नरपत राम गांव त्रयासल डाकघर बलोह तहसील सदर जिला मण्डी , संदिप कुमार पुत्र निधी चन्द गांव जजरौत डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. तथा कान्ता देवी निवासी लागधार तहसील कोटली जिला मण्डी हि.प्र. से 13. 77 ग्राम हेरोइन व एक सिरिंज बरामद की गई । आरोपियों के बिरुद्ध पुलिस थाना सदर मे NDPS एक्ट की धारा 21,29 मे अभियोग पंजीकृत किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।