तूफान मेल न्यूज ,बंजार। नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत नशीले पदार्थों व मादक द्रव्यों के खिलाफ जिला पुलिस सहित बंजार पुलिस द्वारा चरस माफियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा हाल में जिला के विभन्न स्थानों पर दबीश दे कर चरस माफियों सहित चिटटे व्यपारियों को पकडने में काफी हद तक कामयावी हासिल हुई है । जिस कडी में आज मंगलवार को बंजार पुलिस की टीम द्वारा जिला कांगडा कें एक युवक से बंजार पुलिस की टीम को 463 ग्राम चरस पकडने में कामयावी हासिल हुई है थाना बंजार की टीम मंगलवार सुबह के समय गश्त पर थी ,तो वालाधार में राहुल कुमार उम्र 24 पुत्र सुभाष चन्द गांव खनवाडा डाकघर धवाला तहसील देहरा जिला कांगडा साल के कव्जा से 463 ग्राम चरस/कैनाविस बरामद की है। जिस पर बंजार पुलिस की टीम द्वारा युवक को हिरासत में लेकर बंजार थाने ला कर मामला दर्ज कर लिया गया ।
जिला कांगडा के युवक से बंजार पुलिस ने पकडी 463 ग्राम चरस
