तूफान मेल न्यूज , कुल्लू ।
जिला मुख्यालय कुल्लू में स्थित क्रिश्चयन नर्सिंग कॉलेज में विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया गया। इसमें नर्सिंग छात्राओं को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) कुल्लू के कार्यकर्ता दिव्या व रविंद्र ने उपभोक्ता संरक्षण नियम 1986 तथा खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में दिए गए अधिकारों की जानकारी दी।

इसके अलावा उन्होंने मानव तस्करी, वाणिज्यिक दोहन योजना 2015 के बारे में भी जागरूक किया। इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य जसप्रीत कौर, शिक्षिका शिवानी, मनीषा, हीना, शानवी, भाव्या शर्मा, अनुज, प्रिया, भुवनेश्वरी, रिया मौजूद रहीं।