-गरीब दुकानदारों ने की सरकार व प्रशासन से स्थापित करने की मांग
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। कुल्लू में प्रशासन के आदेश पर रेहड़ी-फहड़ी बालों पर नगर परिषद का डंडा चला है। ढालपुर मैदान व मैदान के आसपास लगी रेहड़ी-फहड़ी नगर परिषद द्वारा हटा दी गई है। उधर कुछ स्थाई रेहड़ियों को नहीं उठाया गया है जिनसे नप तहबाजारी लेती है। उधर रेहड़ी-फहड़ी बालों ने उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिया है कि उन्हें भी स्थापित किया जाए।

प्रभावित रेहड़ी-फहड़ी बालों का कहना है कि वे बहुत ही गरीब है और रेहड़ी लगाकर रोजगार कमा रहे थे। उनका पूरा परिवार रेहड़ी चलाकर चलता है। लेकिन अब उनके रोजगार को छीना गया है। प्रभावित लोगों ने मांग की है कि जिस तरह से तहबाजारी रेहड़ी बालों को स्थापित किया जा रहा है उसी तरह उन्हें भी अन्य जगह पर स्थापित किया जा सके ताकि उनका रोजगार चलता रहे।