-आखिरी खत का करूणात्मक मंचन भी हुआ
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। अटल सदन कुल्लू में भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय नाट्योत्सव के दूसरे दिन सम्वाद युवा मण्डल मण्डी के कलाकारों ने मनजीत मन्ना के लेखन व निर्देशन में नाटक ‘आखिरी खत’ का करूणात्मक मंचन किया।

नाटक को देखते देखते दर्शकों के आँसू छलके। कहानी हरिया और और उसकी पत्नी की है जो अपने बेटे को अच्छी शिक्षा देते हैं और वह नौकरी के लिए विदेश भी जाता है। फिर वापिस आकर अपनी माँ की पसन्द की लड़की से षादी भी करता है। फिर अपनी बीवी को भी अपने साथ विदेश ले जाता है। उसे एक बेटा भी होता है।

अब वे दोनों वापिस माँ बाप की ओर मुड़ कर नही देखते। बूढ़ी माई अपने पोते के इन्तज़ार में अपने प्राण त्याग देती है पर उसका बेटा देस लौट कर नहीं आता सिर्फ पैसे भेजता जाता है और उसे लगता है कि पैसे से ही माता पिता के दुःख दूर होंगे। माता के गुज़र जाने के दस दिन बाद आता है और फिर अपने बाप को भी विदेश ले जाने की बात करता है।

लेकिन बाप अपने आप को फांसी लगा देता है और एक नोट बेटे के लिए छोड़ता है जिसमें लिखा होता है कि बेटा संजु मैंने तुम्हारे पैसे बचा लिए तुम हम दोनों का एक साथ ही अन्तिम संस्कार करना और तुम्हारा वक्त भी बच जाएगा। नाटक में सिमरन, कीर्ति, नूतन, वीरेन, संगीता, वैभव, विषाल, भोला, भीश्म दीप आदि कलाकारों ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया। लोकनाट्य में कुल्लू क्षेत्र के प्रसिद्व लोकनाट्य ‘हौरन’ का मनभावन प्रस्तुतिकरण किया।

स्वांगी कलाकारों ने दर्शकों कों को लोट पोट किया। हिरण के विभिन्न प्रकार के नृत्यों ने दर्शकों के मन मोह लिए। वादन पक्ष ने इस लोकनाट्य की सफलता में चार चांद लगा दिए। यह प्रस्तुति विनोद कुमार के नेतृत्व में वीर नाथ युवा मण्डल फोजल कुल्लू की थी। इस संध्या के मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला लोक संपर्क अधिकारी नरेन्द्र शर्मा ने शिरकत की।