तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
क्षेत्रीय सहकारी प्रबन्ध संस्थान चण्डीगढ़ की ओर से भुट्टिको में दो दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय सहकारी प्रबन्ध संस्थान चण्डीगढ़ से पधारे संस्थान के निदेश डा. आर.के. शर्मा, सेवानिवृत निदेशक दीपक नागर, ए.पी.एस. भुल्लर प्रवक्ता, डॉ. पुनीत सुदन व प्रवक्ता सुनील कुमार द्वारा सभा के उच्चाधिकारियों व प्रबधकों को सहकारिता के मूल मंत्रों, सिद्वातों कर्मचारियों को अपने पदों के प्रति जिम्मेवारियों, वितीय संतुलन और उपयोग समय की उपयोगिता, समय प्रबंधन और अनुशासन पराणयता को वनाये रखने के महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत रूप में जानकारियॉ प्रदान की ।

क्षेत्रीय सहकारी प्रबन्ध संस्थान चण्डीगढ़ से आये हुए सभी विशेषज्ञों का सभा अध्यक्ष एवं पूर्व वागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने टोपी, शॉल व मॅफलर पहना कर स्वागत किया। सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि क्षेत्रीय सहकारी प्रबन्ध संस्थान चण्डीगढ़ देश का एक वेहतरीन संस्थान है, इस संस्थान से प्रशिक्षण देने के लिए विशेषज्ञों का अनुभव भुट्टिको के भविष्य के लिए एक संजीवनी का कार्य करेगा। क्षेत्रीय सहकारी प्रबन्ध संस्थान चण्डीगढ़ के निदेशक डॉ. आर.के. शर्मा ने सभा के अध्यक्ष ठाकुर सत्य प्रकाश द्वारा किये गये अतिथि सत्कार के लिए धन्यवाद किया और कहा कि भुट्टिको एक वेहतरीन सहकारी सभा है जो हिमाचल प्रदेश ही नही अपितु पूरे देश में सहकारिता की श्रेष्ठता को वनाए हुए है।

उन्होनें कहा कि ठाकुर सत्य प्रकाश सही मायने में आज़ के सहकारिता मसीहा हैं जिनसे हमें भरपूर प्ररेणा प्राप्त होती है और हम सहकारी क्षेत्र को शिक्षित और जागरूक करने में सफल हो पा रहें है ,जो इन जैसे व्यक्तियों के कारण है।
इस प्रशिक्षण शिविर में सभा की ओर से मुख्य महाप्रबधक विजय सिंह ठाकुर, महाप्रबधक रूप सिह, किशन चन्द, जीत राम, अधीक्षक सूरती देवी, प्रबंधक देवी सिह, कविता ठाकुर वीना देवी, मीर चन्द, कैशियर शालनी ठाकुर, वरिष्ठ सहायक ओम प्रकाश, लेखाकार गौरव, व जूनियर इंजीनियर राजेश तथा विविंग मास्टर सुरेन्द सिह सहित कई उच्चाधिकारियों व बुनकरों द्वारा भाग लिया गया।