तूफान मेल न्यूज ,केलांग।
लाहौल स्पीति के चार युवक सोनम जांगपो, सुनील, रिगजिन और अशोक जिंगजिंगबार बारालाचा से चन्द्र ताल होकर कोकसर तक “स्नो टू रिंग” कर पहुंचे । 7 मार्च को जिंगजिंगबार से बी डी सी सदस्य केसंग ने रवाना किया था । आज मंगलवार 14 मार्च को सभी कोकसर पहुंच अपना अभियान पूरा किया।
दल में शामिल सदस्य केलांग पंचायत प्रधान सोनम जांगपो ने बताया कि उनका युवा पीढ़ी को संदेश है कि आज के युग में लाइफ स्टाइल पर ध्यान देना चाहिए नशे से दूर रह कर फिट रहना बेहद जरूरी है ताकि किसी भी कार्य को करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से संतुलित रहे। उन्होंने जगह जगह ग्लेसियर और बर्फ को देख चिंता जताई और बताया कि सभी को इस और ध्यान देना चाहिए ताकि हमारे पर्यावरण को संरक्षित किया जाए। उन्होंने बताया कि इसके साथ सबसे जरूरी है कि लाहौल स्पीति मे विंटर खेलों को बढावा देने के लिए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और युवा पीढ़ी को आगे आना होगा और पर्यटन की दृष्टि से भी लोगों को फायदा मिलेगा
इस दल के सदस्य सुनील, रीगजिन और अशोक ने बताया कि उनकी हर सम्भव कोशिश रही है कि जिले में विंटर खेलों को बढावा दिया जाये।
उनकी इस कामयाबी पर जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध ने सभी को हार्दिक बधाई दी और इन्हें सभी युवा पीढी के लिए प्रेरणा बताया।
एतिहासिक “स्नो टू रिंग” पूरा कर पहुंचे लाहौल स्पीति के 4 युवक
