मणिकर्ण मामले में जांच तेज डीआईजी पहुंचे घटना स्थल पर

Spread the love

तूफान मेल न्यूज ,मणिकर्ण। मणिकर्ण हुड़दंग मामले में जांच तेज कर दी है और डीआईजी इस मामले को लेकर मणिकर्ण पहुंचे। पुलिस सूत्रों के अनुसार मणिकर्ण में हाल ही में घटित घटना के संदर्भ में दर्ज अभियोग संख्या 62/ 2023 पुलिस थाना कुल्लू के अन्वेषण के सिलसिले में मधुसूदन,

उपमहानिरीक्षक मध्य क्षेत्र मंडी ने मणिकर्ण का दौरा किया। इस अवसर पर पुलिस के अधिकारियों को अन्वेषण के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अभियोग के अन्वेषण को गति देने के लिए विभिन्न राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में अन्वेषण दल क्रमश: साइबर विश्लेषण दल, सघन अन्वेषण दल तथा आसूचना दल का गठन किया गया। आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर अन्वेषण जारी है। गौर रहे गत दिनों मणिकर्ण में पंजाब से आए हुए कुछ शरारती तत्वों ने हुड़दंग किया था और इस घटना में लोगों के घरों पर पत्थर बरसाए गए थे और गाड़ियों की भी तोड़फोड़ की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!