नीना गौतम तूफान मेल न्यूज ,सिस्सू। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति आजकल पर्यटकों के लिए स्वर्ग बन गया है। रोहतांग टनल खुलने के बाद अब नॉर्थ पोर्टल से लेकर सिस्सू तक बर्फ का समंदर है जहां देश-विदेश के पर्यटक आकर खूब मौज-मस्ती कर रहे हैं।

उधर सिस्सू की प्रसिद्ध झील जम गई गई है और यह झील बर्फ का मैदान बन गया है। गौर रहे कि गर्मियां में इस झील में वोटिंग होती है और देश-विदेश के पर्यटक यहां वोटिंग करने आते हैं। लेकिन आजकल यह झील बर्फ का मैदान बन गई है और लोग इस पर सैर करने के अलावा साहसिक खेलों को अंजाम दे रहे हैं।