नीना गौतम तूफान मेल न्यूज ,सिस्सू।
रविवार को देश भर के स्नो धावकों ने सिस्सू में लगभग दस हजार फुट पर जमी बर्फ पर दौड़ कर अपना बेहतरीन प्रदर्शन शुरू किया है। इस स्नो मैराथन में देशभर के करीब 250 धावक भाग ले रहे हैं। गत वर्ष की तुलना में इस संस्करण में प्रतिभागियों की व्यापक भागीदारी देखने को मिली है।

देश के विभिन्न नौसेना बेसिस (ठिकानों) से 24 सेलर्स नाविक पहुंचें हैं जबकि भारतीय सेना के जवान भी भाग ले रहें हैं । इनके अलावा हिमाचल प्रदेश के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, श्रीनगर, देहरादून सहित दक्षिण भारत के धावक भी भाग ले रहे हैं जबकि प्रतिभागी से अपने देशों को प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
मैराथन पांच कैटेगरियों – फुल मैराथन (42 किलोमीटर), हाफ मैराथन (21 किलोमीटर), दस और पांच किलोमीटर में आयोजित की जा रही है जिसका पूरा रुट बर्फ से ढ़का हुआ है।