देश के विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्प उत्पाद एक छत के नीचे उपलब्ध
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ढालपुर मैदान में गांधी शिल्प बाजार एवं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनका यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया। इससे पहले उन्होंने प्रदर्शनी का शुभारंभ रिवन काटकर किया।

जिला मुख्यालय कुल्लू में देश के विभिन्न राज्यों की हस्तशिल्प कला यहां सज चुकी है।
ढालपुर में स्थित मेला मैदान में 11 से 18 मार्च तक गांधी शिल्प बाजार सजेगा। इस मेले में देशभर के शिल्पकारों की कला की प्रर्दशनी लगी है। इसके लिए 100 अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें शिल्पकार तैयार किए गए उत्पादों को सजाएंगे और उनका व्रिकय भी कर सकेंगे। वहीं, कुल्लू की जनता और घूमने आए पर्यटकों को एक ही छत के नीचे देशभर की विभिन्न संस्कृतियों और कलाओं से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा।

वहीं, इस साल भी हिल क्वीन हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम वीवर्स वेलफेयर कोऑपरेटिव इंडस्ट्रियल सोसायटी लिमिटेड मनाली गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया है। सोसायटी के प्रधान दौलत राम ने कहा कि शिल्प बाजार में 100 स्टॉल स्थापित किए गए हैं। इन स्टॉल में हस्तशिल्प के लकड़ी, मिट्टी, कागज, कपड़े आदि से बने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी रोजाना सुबह 11ः00 से शाम 08ः00 बजे तक लगाई जाएगी।
प्रदेश सरकार हर महिला को 1500 ही नही 24000 देने जा रही है: सुंदर ठाकुर
इस अवसर पर सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू में हस्तशिल्प, हथकरघा, हिमबुनकर विधा सदियों से चली आ रही है और आज हमारे उत्पाद देश विदेश में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि आज देश के विभन्न राज्यों के हस्तशिल्पियों को यहां अपने उत्पादों को बेचने का अवसर प्रदान हो रहा है। उन्होंने सभी को बधाई दी और हिल क्वीन सोसायटी को इस आयोजन की बचाई दी। इस अवसर पर उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष कहा रहा है कि महिलाओं को 1500 नहीं मिल रहे। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ 1500 नहीं देने जा रहे हैं बल्कि एक गृहणी को 24000 देने जा रहे हैं और यह सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार है जो व्यवस्था परिवर्तन को आई है। उन्होंने कहा कि ढालपुर में शीघ्र पैराग्लाइडिंग शुरू होगी।