Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
आयोजकों ने न तो स्थानीय विधायक और न ही प्रशासन को लिया विश्वास में
नीना गौतम तूफान मेल न्यूज ,सिस्सू। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के सिस्सू में एक निजी संस्था द्वारा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है लेकिन इस मैराथन में अव्यवस्था का आलम देखने को मिल रहा है।
किसी भी जिला में अगर इस प्रकार का कोई कार्यक्रम आयोजित होता है तो वहां के स्थानीय प्रशासन और विधायक को निमंत्रण दिया जाता है। लेकिन जनजातिय जिला में हो रहे इस तथाकथित मैराथन में न तो स्थानीय विधायक और उपायुक्त को बुलाया गया है। जिस कारण मुख्यमंत्री ने भी इस कार्यक्रम से कन्नी काट दी है। सूत्र बताते हैं कि स्नो मैराथन आयोजकों ने सीधे मुख्यमंत्री को शिमला जाकर आमंत्रित किया और आशियाना में प्रेस वार्ता कर घोषणा कर दी कि इस मैराथन में मुख्यमंत्री आ रहे हैं। लेकिन आयोजकों ने स्थानीय प्रशासन व स्थानीय विधायक तक को कार्यक्रम में नहीं बुलाया। जिस कारण सीएम ने भी इस आयोजन से कन्नी काट ली। अब आयोजक छटपटा रहे हैं और अब न तो इस कार्यक्रम में सीएम आ रहे हैं और न ही जिला प्रशासन के लोग। हालांकि इस कार्यक्रम में देश भर के स्नो धावक इस रेस में भाग लेने आए हैं।
अब जिला के वुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि जिला में करवाए जा रहे इस तरह के आयोजन में जिला के प्राकृतिक संसाधन का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन संसाधनों के इस्तेमाल के बाद इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए किसी प्रकार का कदम नहीं उठाए जा रहे हैं और न ही स्थानीय प्रशासन व स्थानीय विधायक को विश्वास में लिया जा रहा है। लाहुल के सिस्सू में हो रहे स्नो मैराथन में जहां अव्यवस्था का आलम देखने को मिल रहा है।
बताया जा रहा है कि यहां डॉगज रेस भी करवाई जा रही है।