मनाली अस्पताल सहित शहर की समस्याओं से करवाया अवगत
तूफान मेल न्यूज,मनाली।
मनाली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज एसडीएम मानली का कार्यभार संभालने पर एचएएस अधिकारी रमन शर्मा का स्वागत किया। कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने मनाली की अनेकों समस्याओं से एसडीएम को अवगत करवाया। एसडीएम से भेंट करने के बाद कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने एसडीएम मनाली को यहां की समस्याओं बारे अवगत करवाया। उन्होंने एसडीएम को आश्वासन दिया कि जनहित के कार्यों को गति देने व सरकार की योजनाओं को समय पर धरातल में उतारने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों सहित आम जनता का सार्थक सहयोग मिलेगा। उन्होंने एसडीएम से मनाली अस्पताल की हालत व वहां चल रही समस्याओं को गम्भीरता से लेने व उन्हें दूर करने का आग्रह किया। उन्होंने सड़कों किनारे बेतरतीब पार्क होने वाले वाहनों सहित माल रोड की समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि माल रोड में खुलेआम चलने वाले वेश्यावृत्ति के अबैध कारोबार पर नकेल कसी जाए।
उन्होंने कहा कि माल रोड में चलते फिरते नकली सामान बेचने व अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। गौतम ठाकुर ने बताया कि एसडीएम ने उनके सुझाब व समस्याओं को गम्भीरता से सुना और यथासम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एमपी सिंह, इकवाल शर्मा, गोकल चन्द, जोनी सिंह, प्रेम चन्द प्रेमी, राकेश ठाकुर, सुभाष ठाकुर, संजीव ठाकुर, जगदीश पाल, संतोष कुमार, सुरेश लार्जे, अनिल कुमार मौजूद रहे।
मनाली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया एसडीएम रमन शर्मा का स्वागत
