तूफान मेल न्यूज, बंजार। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय बंजार में कॅरिअर गाइडेंस एंड काउंसिलिंग सेल द्वारा “सिविल सेवाओं तथा अध्यापन क्षेत्र में रोज़गार के अवसर” विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक प्रो० लीना वैद्य ने बताया की इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य महोदया डॉ ० रेणुका थप्लियाल रही। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डॉ० दुनी चंद तथा प्रो ० ईशान मार्वल ने सिविल सेवाओं तथा अध्यापन क्षेत्र में रोज़गार के अवसर तथा इनकी तैयारी कैसे करें के बारे में उपस्थित विद्यार्थियों को बताया I इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ० रेणुका थप्लियाल ने महाविद्यालय के कॅरिअर गाइडेंस एंड काउंसिलिंग सेल की टीम को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रमों से प्रेरित हो कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया।
बंजार कॉलेज में रोजगार के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
