तूफान मेल न्यूज ,केलांग।
पांगी-किलाड़ राजमार्ग भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया है। एसपी मानव वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि
पुलिस चौकी तिन्दी से मिली सुचना के अनुसार पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) शौर के पास भुसखलन होने के कारण पांगी की ओर बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि राजमार्ग को बहाल करने का प्रयत्न किया जा रहा है। उधर अन्य सभी मार्गों की स्थिति पहले की तरह है। मनाली-लेह मार्ग दारचा तक बहाल है और मनाली-काजा मार्ग कुंजुम दर्रा बंद होने के कारण लोसर तक अवरुद्ध है। जबकि लोसर से आगे सुमधो तक मार्ग खुला है।
पांगी-किलाड़ राजमार्ग शौर के पास अवरुद्ध
