गौतम-अदानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज कांग्रेस ने कुल्लू में रैली निकाली। यह रैली सर्किट हाउस से लेकर एसबीआई बैंक तक निकाली। इस दौरान कांग्रेस ने मोदी सरकार व गौतम अदानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

एसबीआई बैंक के सामने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सेस राम आजाद ने कहा कि मोदी सरकार ने पूरे देश को अडानी ग्रुप के पास बेचने का मौसदा तैयार किया है। उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की करोड़ों की धनराशि अडानी ग्रुप को दी गई है और आज आदनी ग्रुप का दिवालिया निकलने वाला है। उन्होंने कहा कि एलआईसी जिसमें देश के करोड़ों लोगों ने अपने खून पसीने की कमाई जमा की होती है वह भी अडानी ग्रुप को दे रखी है।

उन्होंने कहा कि हिडन वर्ग की रिपोर्ट ने इस बात का खुलासा किया है कि यह धन राशि गलत तरीके से दी गई है। उन्होंने कहा कि अडानी अंबानी के नाम पर बड़ी-बड़ी कंपनियां बनाई गई है ताकि उनको फायदा देने के लिए करोड़ों का ऋण दिया जा सके। उन्होंने कहा हमारी गरीब लोगों की खून पसीने की कमाई शेयर मार्किट में लगाई गई है और आज शेयर मार्किट गिर रही है। अडानी ग्रुप दो नंबर से अब 600 नंबर पर पीछे हुए हैं ऐसे में हिंदुस्तान के लोगों की अरबों की धन राशि डूबने के कगार पर है।