-उठाए सवाल ,पंजाब और हिमाचल के लोगों को अलग-अलग कानून
तूफान मेल न्यूज , कुल्लू। मणिकर्ण हुड़दंग मामले के विरोध में आम जनता ने कुल्लू में विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उपायुक्त को ज्ञापन्न सौंपा और मांग की गई कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा की जाए। इस अवसर पर मणिकर्ण से आए युवाओं ने कहा कि मणिकर्ण में कुछ दुकानदार सरेआम हथियार बेचते हैं जिसमें तलवारें,ग्रिप,चाकू आदि शामिल है इन हथियारों की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए

क्योंकि लोग यहां दर्शन को आते हैं ऐसे हथियार नहीं बिकने चाहिए। रैली को संबोधित करते हुए युवा नेता जितेंद्र राजपूत ने कहा कि पंजाबी पर्यटक हमारे मेहमान है और मेहमानों का आदर सत्कार करना हमारी परंपरा है लेकिन मेहमानों और स्थानीय लोगों के लिए एक कानून होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब से आजकल जो पर्यटक आ रहे हैं वे बिना हेलमेट के आ रहे हैं और ट्रिपल राइडिंग कर रहे हैं लेकिन उनके चालान नहीं हो रहे हैं।

यही नहीं वे अपने मोटरसाइकिल पर बड़े-बड़े स्पीकर व झंडे लगाकर आ रहे हैं और यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वे सरेआम तलवारे,चाकू आदि हथियार अपने साथ ला रहे हैं और रास्ते में कई स्थानों पर तलवार लहराते हैं जिस कारण कई बार तनाव बढ़ता है। उन्होंने कहा कि क्या हिमाचल व पंजाब के लोगों के लिए एक संबिधान में अलग-अलग कानून क्यों। उन्होंने कहा कि हम सब जिला प्रशाशन व सरकार से यही बिनती करते हैं कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा की ग्रांटी ली जाए।