Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज ,मुंबई। बालीबुड अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है। उनके निधन से बालीबुड सहित पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सतीश कौशिक सबसे महंगी फिल्म से डायरेक्टर 1993 में बने थे। वे बालीबुड के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर व राइटर रहे हैं। 67 के कौशिक 13 अप्रैल 1967 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जन्मे। 1980 के आसपास फिल्मों का सफर शुरू किया था।
1983 में शेखर कपूर के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म मासूम में काम किया था। उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया और कई शानदार फिल्में निर्देशित की। रूप की रानी फिल्म ने सतीश कौशिक को बॉलीवुड में पहचान दी। चोरों का राजा से ने भी खूब धमाल मचाई।
सतीश कौशिक की यादगार फिल्में
‘जाने भी दो यारों’, ‘उत्सव’, ‘सागर’, ‘राम लखन’, ‘स्वर्ग’, ‘जमाई राजा’, ‘अंदाज’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’, ‘आंटी नंबर वन’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘आ अब लौट चलें’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘हद कर दी आपने’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘हम किसी से कम नहीं’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’, ‘उड़ता पंजाब ‘और ‘फन्ने खां’ जैसी फिल्में सतीश कौशिक की यादगार फिल्में हैं।
अनिल कपूर और सतीश कौशिक मि. इंडिया के जमाने से दोस्त थे। वहीं अनुपम खेर और सतीश की दोस्ती 45 साल पुरानी थी।
अनिल कपूर और सतीश कौशिक मि. इंडिया के जमाने से दोस्त थे। वहीं अनुपम खेर और सतीश की दोस्ती 45 साल पुरानी थी।
अनिल, अनुपम और सतीश की तिकड़ी
बॉलीवुड में सतीश सबसे करीब दो लोगों के थे, अनुपम खेर और अनिल कपूर। इन तीनों की दोस्ती सालों पुरानी है। अनिल और सतीश कौशिक मि. इंडिया के जमाने से दोस्त हैं। वहीं अनुपम खेर और सतीश की दोस्ती 45 साल पुरानी है। एनएसडी के जमाने से दोनों एक दूसरे के करीब रहे हैं। तीनों मुंबई में होते हैं तो जरूर मिलते हैं। एक दूसरे से हंसी-मजाक भी होता है, कभी आमने-सामने तो कभी सोशल मीडिया पर। एक सप्ताह पहले ही अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनिल कपूर के साथ का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि अनिल और मैं अगर मुंबई में होते हैं तो दिन में दो बार जरूर मिलते हैं। शायद ये बात हमारे तीसरे दोस्त सतीश कौशिक को अच्छी ना लगे। इस पोस्ट पर सतीश ने जवाब दिया था कि हमारी ऐसी किस्मत कहां हैं।दो दिन पहले 7 मार्च को सतीश कौशिक जावेद अख्तर की होली पार्टी में पहुंचे थे।
दो दिन पहले 7 मार्च को सतीश कौशिक जावेद अख्तर की होली पार्टी में पहुंचे थे।
जावेद अख्तर की होली पार्टी में दिखे थे, फोटो भी शेयर की थीं सतीश कौशिक पूरी तरह स्वस्थ थे। दो दिन पहले 7 मार्च को उन्होंने खूब जमकर होली भी खेली। जुहू में जावेद अख्तर की होली पार्टी में शामिल हुए थे। जहां की फोटो भी उन्होंने ट्विटर पर शेयर की थीं। उन्होंने लिखा था, न्यूली वेड कपल अली और ऋचा से मुलाकात हुई है होली पार्टी में। सतीश के साथ जावेद अख्तर, महिमा चौधरी, ऋचा चड्ढा और अली फजल दिखे थे।