Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
-भाजपा के बड़े नेताओं ने भूखंड किया रिजेक्ट
जिला में बन रहे भाजपा कार्यालय के लिए खरीद लिया ढांक
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। जिला कुल्लू में बनने बाले जिला भाजपा कार्यालय के लिए ढांक खरीदने का मामला सामने आया है। अब इस ढांक खरीद मामले ने तूल पकड़ लिया है और सोशल मीडिया में ढांक खरीद मामला वायरल हो रहा है।
हैरानी इस बात की है कि भाजपा कार्यालय के लिए जो भूखंड खरीदा गया वह ढांक है और इस ढांक की खरीददारी एक करोड़ रुपए में हुई है। 39 विस्वा यह भूमि जिला मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी में खरीदी गई है। बताया जा रहा है कि पहले इस भूमि का सौदा साथ लाख में एक व्यक्ति के साथ हुआ था लेकिन तत्कालीन एक भाजपा पदाधिकारी ने यह सौदा बिगाड़ कर यह भूमि 20 लाख में खरीदी। उसके बाद इसी ढांक को भाजपा के उक्त पदाधिकारी ने अपनी ही पार्टी को एक करोड़ पांच लाख रुपए में बेच दिया। बताया जा रहा है कि उक्त पार्टी का पदाधिकारी वर्तमान में एक मर्डर केस में जेल में हैं। अब मामले ने तब तूल पकड़ा जब यहां पर कार्यालय निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई तो देखा गया कि जिस भूमि पर भाजपा का आलीशान कार्यालय बनना है वह तो ढांक है। उसके बाद भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने यहां का दौरा भी किया और इस भूमि को स्थगित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अब भाजपा कार्यालय बनाने नई जगह की तलाश की जा रही है। लेकिन पार्टी के अंदर इस ढांक खरीद मामले को लेकर घमासान मचा गया है और सोशल मीडिया में भी खूब किरकिरी हो रही है
पूर्व मीडिया प्रभारी ने ढांक खरीद मामले में उठाए सवाल
पूर्व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी खुशहाल सिंह राठौर ने ढांक खरीद मामले में सोशल मीडिया में कई सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि पार्टी को अंधेरे में रखकर इस भूखंड को खरीदा गया और अब नई जगह की तलाश की जा रही है।
हाईकमान तक पहुंचाया है मामला:अनुरुद्ध खैरा
उधर भाजपा कुल्लू मंडल के पूर्व महामंत्री अनिरुद्ध खैरा ने इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व को शिकायत पत्र सौंपा था वाबजूद इसके आज दिन तक मामले में जांच नहीं बिठाई गई। खैरा की माने तो इस भूमि खरीद मामले में बड़ा गोलमाल हुआ है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पीएम ऑफिस के अतिरिक्त केंद्रीय नेतृत्व को बाईनेम की गई है