जय देवता गोहरी युवक मंडल का होली उत्सव रथ मैदान में शुरू

Spread the love

-विभन्न प्रतियोगिताओं का हो रहा है आयोजन
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। जय देवता गोहरी युवक मंडल का होली उत्सव रथ मैदान में शुरू हो गया है। इस अवसर पर विभन्न प्रतियोगिताओं आयोजन हो रहा है। नग्गर खंड प्रधान संघ के प्रधान रोहित वत्स धामी इस अवसर पर मुख्यातिथि रहे। जबकि प्रिया शर्मा स्टेट स्पोक्स पर्सन कांग्रेस विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही।

इसके अलावा प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर युवक मंडल के प्रधान नितिन कुमार,उपप्रधान राज कुमार,सचिव रामेंद्र कुमार,शिवा,खेम सिंह आदि सभी सदस्यों ने मुख्यातिथि व विशेष अथितियों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई और रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। जबकि युवक मंडल व विभन्न महिला मंडलों ने रस्साकशी प्रतियोगिता में भाग लिया।

जबकि कुल्वी फैशन शो के अलावा लोकल कलाकारों ने खूब धमाल मचाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोहित वत्स धामी ने जय गोहरी देवता युवक मंडल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारी संस्कृति को जीवित रखने के वेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि होली उत्सव में इस तरह की विभन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी सराहनीय है। इससे जहां प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है वहीं सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहता है और युवाओं को नशे से दूर रखने में भी इस तरह के कार्यक्रम सहयोग करते हैं। समापन्न अवसर नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत रहे


सुनीता सोनी एंड किरण सोनी ने मारी रंगोली में बाजी
इस अवसर पर किरण सोनी एवं सुनीता सोनी अप्पर ढालपुर रंगोली में प्रथम रही,जबकि द्वितीय स्थान सारिका सरवरी बाजार रही। जबकि तीसरे स्थान पर एकता महिला मंडल डोडणी छोईल रही। इन महिला मंडलों को ट्रॉफी के साथ नगद इनाम दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!