तूफान मेल न्यूज ,शिमला। होली के अवसर पर शिमला जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। नेरवा बाजार से लगभग 5 किलोमीटर दूर यह दुर्घटना पेश आई जहां कार 200 मीटर गहरे नाले में जा गिरी। हादसे में कार सवार 4 युवक गंभीर घायल हो गए थे पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चारों को बाहर निकालकर अस्पताल को रवाना किया लेकिन रास्ते में ही चारों ने दम तोड़ दिया। हादसे में एक सेना के जवान की भी मौत हुई है। वह छुट्टी काटकर वापस जा रहा था।
जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार नंबर एचपी 08B 1998 में सवार होकर 4 युवक सवार थे, जो नेरवा की ओर आ रहे थे। लेकिन अभागी कार लगभग 200 मीटर नीचे नाले में जा गिरी। हादसे में मरने वाले चारों युवक मृतकों की पहचान लक्की (23) पुत्र नारायण सिंह ठाकुर निवासी गांव कनाहल, डाकघर केदी, तहसील नेरवा, शिमला, अक्षय (23) पुत्र ओमप्रकाश नानटा निवासी गांव भरटंअ, डाकघर बिजमल, तहसील नेरवा, शिमला, आशीष उर्फ आशू (18) पुत्र अमर सिंह शर्मा निवासी गांव शिरण, डाकघर पबाहन, तहसील नेरवा, शिमला और रितिक (18) पुत्र संतराम शर्मा निवासी गांव व डाकघर पबाहन, तहसील नेरवा के रूप में हुई।
कार दुर्घटना में चार युवकों की दर्दनाक मौत 200 मीटर गहरे नाले में गिरी ऑल्टो
