बैठक की अध्यक्षता लाहौल स्पीति के उपायुक्त सुमित खिमटा ने की
सभी विभागों से सम्बन्धित केंद्रीय योजनाओं व कार्यक्रमों की वर्ष 2022-23 की वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा की
तूफान मेल न्यूज , केलांग। आज जिला मुख्यालय केलंग में जिला विकास समन्वयन एवं अनुश्रवण समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक उपायुक्त कार्यालय लाहौल स्पीति के सभागार में आयोजित की गई । इस बैठक की अध्यक्षता लाहौल स्पीति के उपायुक्त सुमित खिमटा ने की । इस बैठक में सभी विभागों से सम्बन्धित केंद्रीय योजनाओं व कार्यक्रमों की वर्ष 2022-23 की वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक के उपरान्त उपायुक्त सुमित खिमटा ने सभी अधिकारियों को केंद्रीय प्रायोजित कार्यक्रमों को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये ताकि ग्रामीण जनता को इस का लाभ मिल सकें । उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभाग इन योजनाओं से सम्बन्धित औपचारिकताओं को शीध्र पूरा करें ताकि वित्तीय एवं भौतिक उपलब्धियों को पूरा किया जा सके।इस समीक्षा बैठक के दौरान गैर सरकारी सदस्य सचिन मिरूपा व तंजिन मेनतोक ने भी अपने सुझाव दिये। इस बैठक में सहायक आयुक्त डा0 रोहित शर्मा, मुख्य चिकित्स अधिकारी डा0 रोशन, उपनिदेशक उच्च शिक्षा सुरेश विद्यार्थी सहित अन्य विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्ष उपस्थित रहे।