तूफान मेल न्यूज ,शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि मणिकर्ण में हुड़दंग मचाने बालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मणिकर्ण की घटना उनके संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि पंजाब और हिमाचल का आपस में भाईचारा है। गौर रहे कि मणिकर्ण में रविवार रात को पंजाब के पर्यटकों ने हुड़दंग मचाकर भारी नुकसान किया है। उधर पुलिस प्रशाशन मौके पर है और सीपीएस सुंदर ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामला सुलझाने की बात कही है। उधर भाजपा नेता नरोत्तम ठाकुर ने मांग उठाई है कि शीघ्र उप द्रवियों को गिरफ्तार किया जाए।
हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कारवाई करेगी सरकार:सुखविंद्र सिंह सुक्खू
