कुल्लू में प्रेस वार्ता में बोले सीपीएस सुंदर ठाकुर
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा है कि भाजपा ठगों की सरकार रही है जिसे जनता ने आज सत्ता से बाहर कर दिया और आज जयराम ठाकुर सत्ता न रहने पर छटपटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू में जो रैली जयराम ठाकुर ने निकाली वह जन आक्रोश था या अपनी हार को पचा न पाना था।

अभी तो बजट भी पेश नहीं हो पाया तो आक्रोश किस बात का। जिस सरकार ने अपने कार्यकाल में चार वर्ष तक कोई संस्थान नहीं खोले। पहले ऐसे मुख्यमंत्री पहली बार जयराम के रूप में आए जिन पर अवसर शाही हावी रही। पूर्व सरकार तंबू लगाकर पैसे की बर्बादी की और आखिरी छह महीने में बिना बजट व बिना प्रोविजन के धड़ाधड़ संस्थान खोले। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री आसमान में ही उड़ता रहता था हेलिकॉप्टर से उतरते ही नहीं थे उसे जनता ने आज ढालपुर मैदान में उतार दिया। सुंदर ठाकुर ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि जयराम ठाकुर ने किस बात पर आक्रोश जताया। सुक्खू सरकार ने सुखाश्रय योजना शुरू की क्या उस बात का आक्रोश है। ओपीएस लागू किया क्या उस बात का आक्रोश है। कुल्लू में भूतनाथ पुल का कार्य शुरू हुआ,भुंतर सब्जी मंडी पुल का कार्य शुरू हुआ क्या उसका आक्रोश है। विजली महादेव सड़क चौड़ा होने का काम शुरू किया क्या उसका आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर फतूर शब्द का प्रयोग किया। जो स्वच्छ राजनीति नहीं। आपने जो पूर्व मुख्यमंत्री के नाते सरकार से सुविधा ली है क्या वह फतूर है। उन्होंने कहा कि जयराम जी
आपने कागजों में काम किया हमने जमीन पर काम किया
आपने कागजों में और हमने जमीन पर काम किया
सुंदर ठाकुर ने कहा कि जयराम ठाकुर कह रहे हैं कि सुंदर ठाकुर उदघाटन कर रहे हैं। उन्होंने इसका जबाव देते हुए कहा कि जयराम ठाकुर जी आपने कागजों में काम किए हैं और हम जमीन पर काम कर रहे हैं। यदि आपने काम किए होते तो क्यों नहीं विजली महादेव सड़क चौड़ाई का काम शुरू किया। क्यों नहीं अस्पताल की व्यवस्था सुधारी क्यों नहीं भूतनाथ पुल बनाया।
विजली महादेव रोपवे का काम दो माह में होगा शुरू
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांच वर्षों में विजली महादेव रोपवे बनाने की कोरी घोषणा करते रहे लेकिन नहीं बना पाए। उन्होंने कहा कि हम दो माह के अंदर विजली महादेव रोपवे का कार्य शुरू करने जा रहे हैं।
सीपीएस बनकर मैं बहुत खुश मेरे पास चार विभाग
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उस बात पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सुंदर ठाकुर सीपीएस बनकर अंदर से नाराज है पर उन्होंने कहा कि जयराम जी मैं सीपीएस बनकर बहुत खुश हूं। मेरे पास चार विभाग है और चारों विभागों में काम हो रहे हैं। हम फाइलों में नहीं जमीन पर काम कर रहे हैं।