तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। किसान संघ के जिलाध्यक्ष ऋषि राज राणा की अध्यक्षता में भारतीय किसान संघ ने अपना स्थापना दिवस संघ कार्यालय कुल्लू में मनाया। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा किसान संघ की स्थापना 4 मार्च 1979 को कोटा शहर में महान विचारक तथा समाजसेवी दत्तोपंत ठेंगड़ी जी ने की।उन्होंने देशभर के 600 से अधिक किसान प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद भारतीय किसान संघ की स्थापना की। किसानों के समग्र विकास के लिए एक गैर राजनीतिक संगठक की जरूरत महसूस की गई थी।

इसीलिए किसान संघ की स्थापना की गई है। किसान संघ देशभर में किसानों की समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाता रहता है। किसान संघ देशभर में आंदोलनात्मक, रचनात्मक तथा संगठनात्मक कार्यक्रम करता है। किसानों तक अपने राष्ट्रवादी विचारधारा को पहुंचाता है। बैठक में प्रांत मंत्री उमेश सूट विशेष रूप से उपस्थित रहे जिला उपाध्यक्ष ठाकुर ने कार्यक्रम संचालन में सहयोग किया तथा आज के इस कार्यक्रम में जिला के निम्न प्रमुख कार्यकर्ता ने भाग लिया महिला प्रमुख डिंपल ठाकुर, सहकारिता प्रमुख धर्मपाल ठाकुर, सीता ठाकुर, डॉक्टर चैतन्य ठाकुर, बंदरोल पंचायत की प्रधान निर्मला ठाकुर अरछडीं पंचायत की प्रधान पुष्पा देवी, धरवारा सिंह, कुल्लू खंड से फतेह सिंह, ध्यान सिंह ,दोतराम राणा ,अशोक ठाकुर, भूंतर खंड से गेहर सिंह, प्रेमजीत, अशोक, अनिल ठाकुर इत्यादि ने भाग लिया