हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स फेडरेशन खंड बंजार की बैठक सपन्न

Spread the love

तूफान मेल न्यूज बंजार।

हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स फेडरेशन खंड बंजार की बैठक खंड प्रधान किशनचंद डोगरा की अध्यक्षता में अंबिका माता मंदिर दुआला के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम संघ में सम्मिलित हुए नये सदस्यों वन राजिक अधिकारी तेजा सिंह, लेद राम, दिलीप सिंह संधू ,विद्यासागर , इंदिरा देवी तथा गणी देवी का सदन में उपस्थित लोगों द्वारा स्वागत किया गया। प्रधान किशन चंद डोगरा ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों का स्वागत किया उन्होंने कहा कि संगठन को सुदृढ़ करने के लिए सभी पेंशनर्स प्रयत्न करें ताकि संगठन और मजबूत हो सके। इस बैठक में कुछ प्रस्ताव भी पारित किए गए जिनमें पेंशनर्स के बकाया राशि की दूसरी किस्त जारी करने के बारे व 01-01- 2016 के पश्चात से सेवा निवृत्त पेंशनर की सेवा पत्रिकाएं महालेखाकार कार्यालय शिमला में पड़ी है उन्हें तुरंत वापिस किया जाए, चिकित्सा भत्ता जो 400 मासिक दिया जा रहा है उसे ₹1000 प्रति महीना किया जाए, वरिष्ठ नागरिकों को बस किराए में 50% की छूट दी जाए, नए बस स्टैंड बंजार दा डु धार में किसी भी बैंक शाखा का एटीएम स्थापित किया जाए ताकि बस स्टैंड में आने जाने वाले लोगों व बुजुर्ग पेंशनरों को पैसे निकालने के लिए बैंक या मुख्य बाजार ना आना पड़े, महंगाई भत्ते की किस्त जो देय हैं आने वाले बजट सेशन में उनको देने का प्रावधान किया जाए। इस बैठक में खंड प्रधान किशन चंद डोगरा, टीकम राम ककोषाध्यक्ष, खिमी राम महासचिव, हेमराज सरवटा, सेस राम, भीम सिंह नेगी, बुधराम, यशपाल ,ज्ञानचंद, दौलतराम, तेजा सिंह ,दलीप संधू, टेक सिंह ,इंदिरा देवी, भागू देवी ,जयसिंह, आशा देवी, ठाकुर देवी सहित अन्य पेंशनर्स इस बैठक में उपस्थित रहे बैठक में विशेष रुप से हरि सिंह नेगी राज्य सहायक सचिव तथा केहर सिंह वीर जिला संयुक्त सचिव भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!