तूफान मेल न्यूज, केलांग। हिमाचल प्रदेश का लाहुल- स्पीति बालीबुड को भाने लगा है। मनाली के बाद अब अटल टनल खुल जाने के बाद बालीबुड के निर्देशकों को लाहुल की हसीन वादियां आकर्षित करने लगी है।

लिहाजा अब बालीबुड के कलाकार लाहुल;स्पीति फिल्म शूटिंग को पहुंचने लगे हैं। इसी कड़ी में वेब सीरीज चार्ली चोपड़ा की शूटिंग के लिए बालीबुड के प्रसिद्ध अभिनेता सुनील शेट्टी लाहुल पहुंच गए हैं। यहां सिस्सू में सुनील शेट्टी, जुगल हंसराज, महेश और राजेश पर सीन फिल्माए गए।खास बात यह रही कि इस वेव सीरीज में स्थानीय कलाकारों बीरू और साहिल को भी शूटिंग में शामिल किया गया।

इस दौरान एक्टर सुनील शेट्टी ने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खींचने व आटोग्राफ देने से भी मना नहीं किया।
सुनील शेट्टी शूटिंग के लिए पहली बार लाहुल पहुंचे हैं। स्थानीय को-ऑर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि बालीबुड निर्देशकों का कहना है कि लाहुल-स्पीति की वादियां अलग ही है और यहां की भूगौलिक नजारे वेहद आकर्षक है।