ढालपुर में बोले बीजेपी नेता ब्रिगेडियर खुशाल
तूफान मेल न्यूज , कुल्लू । हिमाचल प्रदेश में भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। विकास और सिर्फ विकास के मुद्दे पर ही भाजपा आम जनता के बीच जाएगी। ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंडी लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से बीते दिनों तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को बहुमत मिला है उससे पता चलता है कि देश में भाजपा को कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का मात्र एक ही ध्येय है और वह है विकास करवाना। मोदी सरकार ने पूरे देश में एक समान दृष्टि से विकास कार्यों को पूरा किया है। वहीं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में सरकार को बने अभी 3 माह का भी कार्यकाल नहीं हुआ है। लेकिन जनता कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर उतर रही है। जनता के हितों के लिए खोले गए संस्थानों को कांग्रेस सरकार बंद करने का कार्य कर रही है और शिक्षण संस्थानों को भी सरकार बख्श नहीं रखी है। ऐसे में जनता का आक्रोश कांग्रेस सरकार के खिलाफ बढ़ता जा रहा है और विभिन्न संस्थानों को बंद करने का खामियाजा कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनावों में भुगतना होगा।