तूफान मेल न्यूज ,हमीरपुर
हमीरपुर के नादौन में एक युवक को पुलिस ने चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी के कब्जे से मात्र 3 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस गश्त कर रही थी। उसी दौरान एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे काबू कर लिया। तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से 3 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक की पहचान हमीरपुर के गांव नारा के रहने वाले अजय के रूप में हुई।