-पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा सुक्खू के दिमाग में चढ़ा है संस्थान बंद करने का फतुर
नीना गौतम तूफान मेल न्यूज कुल्लू। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि सुक्खू सरकार पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा पांच वर्ष से पहले ही सत्ता में काबिज होगी।

वे यहां कुल्लू के ढालपुर मैदान में जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने देवभूमि से इस रैली का शुभारंभ किया और अब प्रदेश के हर जिला में इस तरह की रैली होगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार के दिमाग में संस्थान बंद करने का फतुर चढ़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के दूसरे दिन ही 600 से अधिक संस्थान बंद कर दिए और पिछले कल की बैठक में 20 कालेज और 200 स्कूल बंद कर दिए। अब तक बंद किए संस्थानों की संख्या 900 पहुंच चुकी है।

उन्होंने कहा कि सुक्खू जी अभी भी ढूंढ लो बंद करने को क्या रहा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के सत्ता में आते ही हालात हो गए हैं उससे स्पष्ट है कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने बाली है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की पहली ऐसी सरकार है जो बदले की भावना से कार्य कर रही है। आज तक भी सरकारें बनी और बदलती रही लेकिन इस तरह की बदले की भावना से कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में तो आ गई लेकिन अब जनता ठगी-ठगी सी महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्थान बंद करने की जो परंपरा शुरू की है उसके खिलाफ जन आक्रोश रैली का आयोजन पूरे प्रदेश में होगा और इसकी शुरुआत कुल्लू से कर दी है। 13 मार्च को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा और विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा।
यह कैसी व्यवस्था परिवर्तन संघी-साथी को कैबिनेट स्तर
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह कैसी व्यवस्था परिवर्तन है कि विकास के लिए धन का रोना रोया जा रहा है और अपने संघी-साथियों को कैविनेट स्तर दे दिए। उन्होंने कहा कि विधायक इंतजार कर रहे थे कि उन्हें चेयरमैनी मिलेगी लेकिन जिन्होंने चुनाव ही नहीं लड़े अंगे कैविनेट स्तर मिल गया है। उन पर पैसा खर्च कर बहाया जा रहा है। उन्होंने कहा मीडिया एडवाइजर, ओपीएस इतने बनाए कि हमने गिनती करना छोड़ दिए हैं।
ओपीएस लागू करने को किए जा रहे हैं संस्थान बंद
जयराम ठाकुर ने कहा कि ओपीएस लागू करने के लिए संस्थान बंद किए जा रहे हैं। हम कहते हैं कि ओपीएस लागू करो लेकिन उसकी कीमत संस्थान बंद कर के नहीं चुकाई जा सकती। उन्होंने कहा कि यह कैसी सरकार है कि स्कूल बंद,कालेज बंद,सड़कें बंद,एसडीएम कार्यालय बंद,पटवार सर्कल बंद। अब बंद करने को क्या रहा।

कांग्रेस के पांच वर्ष के कार्य होंगें रिव्यू
जयराम ठाकुर ने कहा है कि भाजपा सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों के कार्यों को रिव्यू करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हालात ऐसे होने बाले हैं कि कुछ समय बाद कांग्रेसियों का सड़क पर चलना भी मुश्किल होगा।
सीपीएस संवैधानिक पोस्ट नहीं
जय राम ठाकुर ने कहा कि सीपीएस कोई संवैधानिक पोस्ट नहीं है और सुक्खू ने एक नहीं छह सीपीएस बनाए और उन्हें कैविनेट स्तर की सुविधा दे दी है। उन्होंने कहा कि उनके सीपीएस मुख्यमंत्री के बराबर की सुविधा चाह रहे हैं। सुक्खू कह रहे हैं खर्चे कम किए जा रहे हैं और सीपीएस व अपने संघियों को कैविनेट स्तर दिया जा रहा है।
