घर-घर जाकर माता ने दिया आशीर्वाद
तूफान मेल न्यूज ,मणिकर्ण। नैना माता की अगुवाई में मणिकर्ण फागली उत्सव शुरू हो गया है। नैना माता का रथ सजधज कर लावलश्कर के साथ बाहर निकला और जनता ने माता का हार्दिक स्वागत किया।

इसके बाद माता ने घर-घर जाकर अपने हारियानों को आशीर्वाद दिया। सभी ने अपने-अपने आंगन में माता का स्वागत किया और पूजा की। खासकर महिलाओं ने माता को धूप फूल देकर स्वागत किया। इसी के साथ मणिकर्ण फागली उत्सव शुरू हुआ और लोग फागली में झूमने लगे। हर घर में मेहमाननवाजी का दौर शुरु हो गया है और हर घर में मेहमानों को तरह-तरह के पकवान परोसे जा रहे हैं। यह फागली उत्सव तीन दिनों तक चलेगा।
