पुलिस ने चरस के साथ चार लोग दबोचे

Spread the love

तूफान मेल न्यूज , कुल्लू। कुल्लू पुलिस ने पुलिस थाना बंजार, सैंज एवं भुंतर के अंतर्गत एनडी एंड पीएस के तीन मामले दर्ज किए हैं। पहला मामला थाना बंजार में सामने आया।

जहां प्रेम सिंह (42 वर्ष) पुत्र आलम चंद के कब्जे से 1 किग्रा 45 ग्राम चरस बरामद की गई। प्रेम सिंह गांव भुराह कलवारी तहसील बंजार जिला कुल्लू का रहने बाला है। जजुराना होटल पार्किंग के पास देहुरी में पेट्रोलिंग के दौरान उक्त व्यक्ति को 1 किलो 45 ग्राम चरस के साथ दबोच गया।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। दूसरा मामला थाना सैंज के अधिकार क्षेत्र में सामने आया। यहां संजय (35 वर्ष) पुत्र भवानी शर्मा के कब्जे से 254 ग्राम चरस बरामद की गई। संजय बी ब्लॉक, गोपालनगर नजफरगढ़, दक्षिण पश्चिम दिल्ली का रहने बाला है और जय चंद (44 वर्ष) पुत्र टीकम राम निवासी मायागढ़ पीओ सैंज जिला कुल्लू भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है। सैंज के धौगी चौक पर नाकाबंदी के दौरान वाहन नंबर एचआर 12 क्यू 8924 की चेकिंग के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है और वाहन भी जब्त कर लिया गया है। वहीं तीसरा मामला भुंतर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामने आया है। यहां साहिल (26 वर्ष) पुत्र पवन कुमार निवासी चनेट्टी पीओ फतेहपुर तहसील जगाधरी जिला यमुनानगर के कब्जे से 256 ग्राम चरस बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार सिउंड में पेट्रोलिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि तीनों मामलों में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और आगामी कारवाई जारी है। उन्होंने कहा कि चरस के कारोबार को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!