मनाली-लेह राष्टीय मार्ग दारचा तक खुला
तूफान मेल न्यूज, केलांग। आखिरकार पांगी-किलाड़ राज मार्ग 4 बाई 4 वाहनों के लिए बहाल हो गया है। वहीं मनाली-लेह मार्ग भी दारचा तक बहाल कर दिया है। एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि
मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक स्थानीय सभी प्रकार के वाहनों (दो पहिया वाहनों व ट्रकों के अलावा) के लिए खुला है। दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) स्थानीय 44 वाहनों के लिए खुला है। काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा बन्द है तथा सुमदो से लोसर 44 वाहनों के लिए खुला है। लिहाजा पांगी-किलाड़ के उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो कई दिनों से जिला से बाहर फंसे हुए हैं और जो लोग पांगी से बाहर अन्य जिलों में जाना चाहते हैं उनकी भी किस्मत खुल गई है।
4 बाई 4 वाहनों के लिए बहाल हुआ पांगी-किलाड़ राजमार्ग
