सम्मान समारोह का भी किया आयोजन
तूफान मेल न्यूज़ , सैंज। पार्वती परियोजना चरण-तीन के सौजन्य से प्रेस क्लब ऑफ सैंज ने स्वच्छता रैली का आयोजन किया। यह रैली गेमन गेट से प्रेस क्लब कार्यालय तक निकाली गई।

इस रैली में प्रेस क्लब सैंज के सदस्य,व्यापार मंडल,सैंज कॉलेज सहित आम जनता ने भाग लिया। इस अवसर पर सैंज बाजार में सफाई अभियान भी चलाया। जबकि रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इसके बाद प्रेस क्लब में सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। इस रैली में एनएचपीसी की ओर से ग्रुप महाप्रबंधक सिविल कोमल कुमार,बरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन जीटीएस राजू,बरिष्ठ प्रबंधक विजय सिंह ,उप प्रबंधक रविन्द्र नाथ,प्रदीप दुवे,भाषा अधिकारी नरेश कोमल आदि उपस्थित रहे।

जबकि प्रेस क्लब की ओर से जिला प्रधान धनेश गौतम,सैंज प्रेस क्लब के प्रधान झाबे राम ठाकुर,महा सचिव बुद्धि सिंह ठाकुर,सपना शर्मा,,अशोक कुमार,रमेश धामी,महेंद्र पालसरा, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे। जबकि सयुक्त संघर्ष समिति के प्रधान महेश शर्मा,व्यपार मंडल के अध्यक्ष खेवा राम कायथ, उपाध्यक्ष लग्न चंद, महासचिव लीलाधर चौहान,डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य आरके सिंह सहित कालेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्रुप महा प्रबंधक कोमल कुमार ने कहा कि प्रेस क्लब सैंज सराहनीय कार्य कर रहा है और इस तरह के स्वच्छता अभियान एनएचपीसी हमेशा करती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण को बनाए रखने के लिए व स्वस्थ रहने के लिए सफाई अभियान आवश्यक है। वहीं प्रेस क्लब सैंज ने पार्वती परियोजना सहित सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया।